एम एस धोनी ने बॉक्स ऑफिस पर लगाया सिक्सर, धमाकेदार शुरुआत
'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी'
महेंद्र सिंह धोनी का जादू लोगों पर कैसा है इसका पता तो बॉक्स ऑफिस पर साफ नजर आ गया है। धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है और इसका पूरा श्रेय फिल्म के हीरो-हीरोइन को नहीं बल्कि खुद एम एस धोनी को जाता है। उनकी बायोपिक देखने के लिए हर मल्टीप्लेक्स में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। काफी लंबे समय बाद कई सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल का बोर्ड नजर आया है।
फिल्म ने पहले दिन लगभग 21.30 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। छुट्टी न होने के बावजूद इस तरह का आंकड़ा आना बड़ी बात है। सबसे बड़ी बात ये है कि फिल्म 190 मिनट से ज्यादा की है लेकिन लोगों को इससे कोई परेशानी नहीं है। शनिवार और रविवार को भी फिल्म के ज्यादातर शो एडवांस बुकिंग के तहत फुल हैं। सूत्रों के अनुसार वीकेंड में बॉक्स ऑफिस का आंकड़ा 60 से 70 करोड़ रुपये तक जा सकता है और पहले सप्ताह के अंत तक ये 100 करोड़ रुपये की कमाई कर सकता है।
पहले दिन के बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में 'धोनी' का दूसरा नंबर है। पहले नंबर पर 'सुल्तान' (36.54 करोड़) है। तीसरे पर 'फैन' (19.20 करोड़ रुपये), चौथे पर हाउसफुल-3 (15.21 करोड़ रुपये) और पांचवे पर रुस्तम (14.11 करोड़ रुपये) है।
पहले दिन के बॉक्स ऑफिस की बात की जाए तो इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में 'धोनी' का दूसरा नंबर है। पहले नंबर पर 'सुल्तान' (36.54 करोड़) है। तीसरे पर 'फैन' (19.20 करोड़ रुपये), चौथे पर हाउसफुल-3 (15.21 करोड़ रुपये) और पांचवे पर रुस्तम (14.11 करोड़ रुपये) है।
No comments:
Post a Comment